उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश में सेवानिवृत्त चिकित्सकों की सेवाएं लेगी सरकार

praveenमुजफ्फरनगर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश शासन के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीर कुमार ने मंगलवार को मुजफ्फरनगर का दौरा कर लोई राहत शिविर में दंगा पीड़ितों से मुलाकात की और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शीघ्र ही सेवानिवृत्त विषेशज्ञ चिकित्सकों की संविदा के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि ठंड बढ़ रही है और इससे बचाव का सबसे उत्तम उपाय जागरूकता ही है। उन्होंने राहत शिविर में महिलाओं व शिशुओं के स्वास्थ्य पोषण हेतु व ठंड से बचाव हेतु दस हजार जागरूकता के पम्पलेट बंटवाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। प्रवीर कुमार मुजफ्फरनगर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. त्यागी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठकर कर राहत शिविरों में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने दंगा पीड़ितों से मुलाकात के लिए लोई गांव का दौरा किया। उन्होंने बताया कि राहत शिविर में एक संविदा महिला चिकित्सक व एएनएम की विशेष तैनाती की गई है और राहत शिविरों में स्वास्थ्य विभाग विशेष अभियान चला रहा है। सर्दी को देखते हुए जनजागरूकता में तेजी लाई जाएगी। प्रवीर कुमार ने जिलाधिकारी को आदेश दिया कि लोई में बने नवनिर्मित उपकेन्द्र की निर्माण संबंधी जांच कराकर उसे स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र सौंप दिया जाए ताकि उपकेन्द्र को शीघ्र ही प्रारम्भ किया जा सके। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए पीएमएस संवर्ग के सेवानिवृत्त विशेषज्ञ चिकित्सकों को विभाग में पुन: नियोजन कराया जाएगा और ये चिकित्सक अपनी सेवाएं संविदा के आधार पर देंगे। इससे उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और डॉक्टरों की कमी भी पूरी होगी।

 

 

Related Articles

Back to top button