उत्तर भारत में सर्दी का सितम और भारी बर्फबारी जारी है। बुधवार को सुबह घने कोहरे के चलते 26 ट्रेनें देर से पहुंची, वहीं 7 ट्रेनों का समय बदल दिया गया है और 11 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
इसके साथ ही दिल्ली में 1 अंतर्राष्ट्रीय और 5 घरेलू उड़ाने भी प्रभावित हुई हैं। वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। सालों से इस बर्फबारी का इंतजार कर रहे लोग इन दिनों शिमला में छुट्टियां बिताने पहुंच रहे हैं।
इसके अलावा जम्मू एवं कश्मीर में भारी बर्फबारी के चलते रजौरी में यातायात प्रभावित हुआ है। सीमा सड़क संगठन ने बर्फ हटाने के कार्य प्रारंभ कर दिया है।
शुक्रवार से ही उत्तर भारत के कई हिस्सों में सुबह से घना कोहरा और शीतलहर जारी है। दो दिन पहले भी कई रेलगाड़ियां देरी से चली, जबकि 23 के समय में फेरबदल किया गया है।