उत्तराखंडराष्ट्रीय

उत्‍तराखंड के सीएम को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला व्‍यक्ति गिरफ्तार

दस्तक टाइम्स एजेंसी/ arrest-generic_650x400_71453098231लुधियाना : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को बम से उड़ा देने की कथित तौर पर धमकी देने के मामले में शुक्रवार को  31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान केशवानंद के रूप में की गई है जो कि उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है और यहां एक कारखाने में सुरक्षा गार्ड है। वह अपने घर में आग लग जाने के कारण ‘‘परेशान’’ था। बाद में उसकी पत्नी ने भी उसे छोड़ दिया था।

घटना से परेशान व्यक्ति ने बुधवार को पौड़ी गढ़वाल में एक पुलिस थाने में धमकी भरा फोन करते हुए कहा कि वह बम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की हत्या कर देगा। फोकल प्वाइंट पुलिस थाना के थाना प्रभारी सुरेंद्र मोहन ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस ने तुरंत ही अपने लुधियाना के समकक्षों को इसकी सूचना दी जिसके बाद आरोपी का पता लगाया गया। लुधियाना पुलिस ने केशवानंद को आज गिरफ्तार करने के बाद उसे उत्तराखंड पुलिस को सौंप दिया।

Related Articles

Back to top button