![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/08/Untitled-45-copy-1.png)
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता मामला : आरोपी ट्रक ड्राइवर व क्लीनर को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया
लखनऊ : उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे में आरोपी ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. स्पेशल सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन कोर्ट ने आरोपियों की 3 दिन की रिमांड कस्टडी सीबीआई को दी है. ऐसे में आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही सीबीआई घटनास्थल पर भी जा सकती है. इससे पहले उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के जानलेवा एक्सीडेंट की गुत्थी सुलझाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम शनिवार को लखनऊ के ट्रामा सेंटर पहुंची. जहां पीड़ित और उसके वकील भर्ती है. सीबीआई ने इस मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, उसके भाई मनोज और अन्य के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, आपाराधिक साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की हलचल बढ़ गई.
उन्नाव के विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता अपने परिजनों समेत रायबरेली से उन्नाव लौटते समय रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गई थी. उसकी कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में पीड़िता की चाची और मौसी की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि वह खुद और उसके वकील महेंद्र सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों का लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है.