लखनऊ । उत्तर प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा ने लखनऊ में दूध टैंकर में दूध के साथ पानी मिलाए जाने की खबरें सामने आने को बेहद गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ को दिए हैं। वर्मा ने प्रमुख सचिव दुग्ध विकास तथा पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक अनंत कुमार सिंह को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण के संबंध में विस्तृत जांच आख्या एवं जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर देने के निर्देश दिए हैं। वर्मा ने जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई कार्रवाई के संबंध में भी रिपोर्ट मांगी है। दुग्ध विकास मंत्री ने प्रमुख सचिव दुग्ध विकास तथा प्रबंध निदेशक ए.के. सिंह को भेजे पत्र में इस तरह के प्रकरणों की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों का पूर्ण विवरण तथा लखनऊ दुग्ध संघ में कार्यरत जिम्मेदार कर्मचारियों के कार्यकाल का पूरा विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने प्रबंध निदेशक से यह भी जानकारी मांगी है कि दूध परिवहन के लिए संबंधित दूध के टैंकर किसके माध्यम से लगाए गए थे। कब से टैंकर लगे हैं उसकी अवधि एवं संबंधित पटल के अधिकारी कर्मचारी का विवरण मांगा गया है। उन्होंने कहा है कि जांच यदि कराई गई है तो किसका उत्तरदायित्व निर्धारित किया गया है इसकी भी रिपोर्ट दी जाए।