
उप्र में कड़ाके की ठंड शुरू
लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है। लखनऊ सहित विभिन्न हिस्सों में सोमवार को घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण दृष्यता 5० मीटर से भी कम रही जिससे सड़क रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ। अधिकतरहिस्सों में सुबह 1०.3० बजे तक कोहरा नहीं छटा। कोहरे को देखकर आज धूप निकलने की संभावना बेहद कम लग ही है। लोग घरों में दुबककर गर्म कपड़ों और आग से सर्दी से बचने की कोशिश कर रहे हैं। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में सर्दी का असर बढ़ गया है। आने वाले दिनों में सर्दी का प्रकोप और बढ़ेगा। लखनऊ का सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं दिन का अधिकतम तापमान 2० डिग्री के आस-पास रहने का अनुमान जताया गया है। वाराणसी का न्यूनतम तापमान 1० डिग्री कानपुर का 8 डिग्री और इलाहाबाद 9.7 का डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।