लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में इस बार 26 दिसंबर से 1० जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इससे शिक्षकों और बच्चों को सर्दियों में राहत मिलेगी। छुप्तियों को लेकर शिक्षक और बच्चे काफी खुश हैं। इससे पूर्व लगातार चार दिन अवकाश मिलने से छुप्तियों की संख्या 2० हो जाएगी। परिषदीय स्कूलों में पहली बार शीतकालीन अवकाश देने के शासन के निर्णय का शिक्षकों ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि सर्दियों में 16 दिन की छुप्ती होने से उनके कई रुके हुए काम बन जाएंगे। साथ ही सर्दियों में कुछ राहत भी मिलेगी। शिक्षक अमित कुमार का कहना है कि सरकार का यह निर्णय उचित है। सर्दियों में वैसे भी बच्चे कम ही आते हैं। इससे वह अपने घर बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। शिक्षक रजी खान का कहना है कि सरकार ने शिक्षकों की छुप्ती कर उन पर मेहरबानी की है। चार दिन की छुप्ती और मिलने से अब 2० दिन की छुप्ती हो गई है। शिक्षिका सरला दुबे का कहना है कि सर्दियों की छुप्ती होने से उम्रदराज शिक्षकों को काफी राहत मिलेगी। वह कुछ दिन घर पर आराम कर सकेंगे। वहीं छात्र-छात्राओं को भी सर्दियों में ठिठुरते हुए स्कूल नहीं आना पड़ेगा। कक्षा छह की छात्रा परवीन ने बताया ‘‘मैडम बता रही थीं कि इस बार सर्दियों में 2० दिन की छुप्ती होगी।’’ वहीं कक्षा आठ के छात्र राहुल का कहना था कि सर्दियों में छुप्ती होने से वह घर में रहकर ही पढ़ाई करेंगे। शासन ने जहां सर्दियों में 16 दिन की छुप्ती कर दी है वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश जो पहले 21 से 3० जून तक रहता था अब एक से 3० जून तक हुआ करेगा।