ज्ञान भंडार

उमंग के साथ काम कर खुद को सौभाग्यशाली मानती है ऋचा

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ 615068-1453893405बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्डा निर्देशक उमंग कुमार के साथ काम कर खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं। प्रियंका चोपड़ा को लेकर फिल्म मैरीकॉम बना चुके उमंग कुमार अब पाकिस्तान जेल में बंद कैदी सरबजीत सिंह के जीवन पर फिल्म बना रहे हैं।

फिल्म में सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा जबकि उनकी बहन दलबीर कौर का किरदार ऐश्वर्या राय निभा रही है। ऋचा फिल्म में रणदीप हुड्डा की पत्नी का किरदार निभाती नजर आयेंगी। ऋचा चड्डा ने कहा कि उमंग कुमार इंडस्ट्री के बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं।

ऋचा ने ट्विटर पर लिखा ”सबसे कुशल निर्देशक के साथ काम करने के लिए धन्यवाद, मुझे उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”

उमंग कुमार ने इसके जवाब में लिखा ”आपकी कड़ी मेहनत के लिए शुक्रिया। उमंग कुमार ने फिल्म से ऋचा के किरदार की पहली झलक साझा की है।

गौरतलब है कि दलबीर कौर ने अपने भाई सरबजीत को पाकिस्तान की जेल से छुड़ाने के लिए संघर्ष किया था। सरबजीत सिंह पाकिस्तान के जेल में 22 वर्ष तक बंद थे और दो वर्ष पूर्व उनकी मौत हो गयी थी। यह फिल्म 19 मई को प्रदर्शित होगी।

Related Articles

Back to top button