फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

उमर अब्दुल्ला ने कहा-मोदी सरकार से 370 की बहाली की मांग करना मूर्खतापूर्ण है

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने कहा उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से अनुच्छेद 370 की पुन बहाली की मांग करना अपने आप में मूर्खतापूर्ण होगा। बीजेपी ने तो अपने इस मिशन को पूरा करने में 70 साल लगा दिए हैं। उनसे किसी भी तरह की उम्मीद करना मूर्खता है। उमर अब्दुल्ला ने ये बयान जम्मू कश्मीर के 14 वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद दिया है। पीएम मोदी द्वारा 24 जून को बुलाई गई बैठक लगभग 3 घंटे चली।

इस बैठक में उमर अब्दुल्ला ने कुछ भी नहीं कहा था। उमर अब्दुल्ला के अलावा निर्मल सिंह, तारा चंद, गुलाम ए मीर और रविंदर रैना ने भी बैठक में चुप रहने बेहतर समझा था। ‘BJP के 370 के एजेंडे को पूरा करने में 70 साल लग गए’ इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में, उमर अब्दुल्ला ने कहा, “भाजपा को अनुच्छेद 370 के अपने राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने में 70 साल लग गए। हमारा संघर्ष तो अभी शुरू हुआ है। हम जम्मू कश्मीर की जनता और लोगों को यह कहकर मूर्ख नहीं बनाना चाहते कि हम पिछली बैठक और वार्ताओं को करके 370 वापस लाएंगे। मोदी सरकार से यह उम्मीद करना मूर्खता होगी कि 370 वापस आ जाएगा। वर्तमान सरकार द्वारा इसे बहाल करने के कोई संकेत नहीं मिले हैं।”

Related Articles

Back to top button