स्पोर्ट्स

उमेश यादव ने लिए 9 विकेट, उत्तराखंड को हराकर विदर्भ सेमीफाइनल में…

ख़बर के मुताबिक मौजूदा चैंपियन विदर्भ ने शानिवार को रणजी ट्रॉफी क्वॉर्टर फाइनल में उत्तराखंड को  एक पारी और 115 रन से हराते हुए सेमीफाइल में स्थान पक्का किया है। इस दौरान उमेश यादव की ओर से भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला उन्होंने 23रन देकर 5 विकेट लिए।

उमेश यादव ने लिए 9 विकेट, उत्तराखंड को हराकर विदर्भ सेमीफाइनल में...वहीं आदित्य सरावटे ने 55 रन देकर 5 विकेट लिए उत्तराखंड़ की दूसरी पारी में 159 पर समेटते हुए विदर्भ को यादगार जीत दिलाने काम किया है। बता दें की यहां पहली पारी में विदर्भ से 274 रन से पिछड़ने के बाद उत्तराखंड ने पिछले दिन के स्कोर 152/5 से आगे खेलना शुरू किया। उन्हें ये मैच ड्रॉ कराने के लिए कड़ा संघर्ष करने की जरूरत थी पर उनके अगले 5 विकेट महज 7 रन जोड़कर गिर गए और पूरी टीम 159 रन पर ढेर हो गई ।

दूसरी पारी उत्तराखंड के मध्यक्रम कुछ खास नहीं कर सका। उत्तराखंड के लिए दूसरी पारी में करणवीर कौशल ने 76 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन बाकी के बल्लेबाजों का सहयोग न मिलने से उनकी टीम ढह गई। सबसे बड़ी बात मैच में 9 विकेट लेने वाले विदर्भ के उमेश यादव को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया।

वहीं मैच की संक्षिप्त स्कोर की बात की जाए तो – उत्तराखंड 355 -सौरभ रावत 108 और 159 करणवीर कौशल 76 अविनेश सुधा 28, विदर्भ 629  -वसीम जाफर 206, आदित्य सरावटे 106, उमेश यादव-90/4, 23/5 से एक पारी और 115 रन से हारी है। वैसे उमेश यादव को  उनका यह शानदार प्रदर्शन अच्छे संकेत लेकर आया है क्योंकि  उनकी भारतीय टीम में वापसी हो सकती है ।वैसे भी पिछले  कुछ दिनों में राष्ट्रीय टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button