ज्ञान भंडार

उम्मीद से ज्यादा तेज मधुमक्खियों की नजर…

सिडनी (एजेंसी)। मधुमक्खियों की नजर पहले के अनुमान से 30 फीसदी तेज पाई गई है। उड़ने वाले कीड़ों की नजर की जांच में यह परिणाम सामने आया है। वैज्ञानिकों का कहना है किसी शिकारी की आहट को जानने और उससे बचकर भाग निकलने में मधुमक्खियां पहले के आकलन से ज्यादा तेज पाई गई हैं।

वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस नई जानकारी से मधुमक्खियों के जीवन से जुड़े नए पहलुओं की जानकारी मिल सकती है। इतना ही नहीं, वैज्ञानिक इसकी मदद से रोबोट की नजर तेज करने की दिशा में भी तरक्की की उम्मीद कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की एडिलेड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता स्टीवन वीडरमैन ने कहा,इस शोध के नतीजों का इस्तेमाल विभिन्न जीवों से प्रेरित होकर बनाए जाने वाले रोबोट की नजर को तेज करने में किया जा सकता है।ठ शोध में वैज्ञानिकों ने दो बातों का पता लगाया। पहला, मधुमक्खी अधिकतम कितनी छोटी वस्तु को देख सकती है? दूसरा, अधिकतम कितनी दूर तक मधुमक्खी किसी वस्तु को देख सकती है?

Related Articles

Back to top button