ऋतिक रोशन ने अपनी एक्स वाइफ के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, बोले- ‘यह है सुजैन, मेरी सबसे…’

एक समय ऐसा था जब ऋतिक रोशन और सुजैन खान के रिश्ते की मिसाल दी जाती थी। दोनों बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से एक थे लेकिन उनके अचानक अलग होने की खबर ने सबको चौंका दिया। साल 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। हालांकि तलाक के बाद भी दोनों कई मौकों पर साथ नजर आए।
ऐसी खबरें भी आई थी कि हो सकता है दोनों फिर से शादी कर लें। ऋतिक और सुजैन ने अलग होने के बाद भी ये साबित किया कि बच्चों की क्वालिटी पैरेंटिंग के लिए उन दोनों से अच्छा कोई नहीं हो सकता। दोनों पहले की तरह ही अपने बच्चों के साथ हॉलीडे मनाने भी जाते हैं।दोनों के बीच तलाक के बाद भी वही बॉन्डिंग देखने को मिलती है जो रिश्ते में रहने के दौरान थी। कभी सुजैन ऋतिक की तारीफ करती दिखती हैं तो कभी ऋतिक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपना प्यार जाहिर करते हैं। हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा। इसमें उन्होंने जाहिर किया कि जरूरी नहीं कि रिश्ता टूट जाने के बाद प्यार खत्म हो जाए।