ऋतिक रोशन-“मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था”
एजेन्सी/मुंबई।ऋतिक रोशन ने कंगना से अपने अफेयर की खबरों पर दिए गए पोप वाले बयान के लिए माफी मांग ली है। ऋतिक ने कुछ ट्वीट्स किए जिससे साबित होता हैं कि उन्हें अपनी गलती का एहसास है।
उन्होंने लिखा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि मेरे ट्वीट्स से कुछ गलतफहमी पैदा हो गई है। मेरा इरादा किसी की धार्मिक या दूसरी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।’
ऋतिक ने एक ट्वीट को रीट्वीट भी किया जिसमें यह कहा गया था कि कई बार बिना गलती के माफी मांगना आपको बड़ा इंसान बना देता है। माफी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता।
गौरतलब है कि कंगना वाले मैटर के बाद 28 जनवरी को ऋतिक ने ट्वीट किया था, ‘मीडिया जिन आश्चर्यजनक महिलाओं का नाम मुझसे जोड़ रही है उससे कहीं ज्यादा मेरे और ‘पोप’ के अफेयर के चान्सेस हो सकते हैं।थैंक्स बट नो थैंक्स।’
इसी पर क्रिश्चन कम्युनिटी ने ऋतिक को उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए लीगल नोटिस भेजकर माफी मांगने के लिए कहा था।