स्पोर्ट्स

ऋद्धिमान साहा ने कहा ‘वॉर्नर हटे तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता, कई काबिल खिलाड़ी हैं सनराइजर्स के पास’

आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद कप्तान डेविड वॉर्नर से पद छोड़ने को कहती है, तो भी टीम के पास वॉर्नर का स्थान लेने के लिए कई खिलाड़ी हैं. ऐसा सनराइजर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने कहा है.’ हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ विवाद में वॉर्नर भी शामिल हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) इस मामले में आज किसी भी समय सजा का ऐलान हो सकता है. ऋद्धिमान साहा

इस विवाद के बाद वॉर्नर के आईपीएल की टीम हैदराबाद के कप्तान बने रहने पर सवाल उठने लगे हैं. टीम के मेंटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि टीम प्रबंधन इस पर टिप्पणी करने से पहले सीए के फैसले का इंतजार कर रहा है.

साहा ने हैदराबाद के लिए रवाना होने से पहले कोलकाता में कहा, ‘इस पर अभी फैसला लेना बाकी है. मुझे लगता है कि टीम सीजन में उन्हें ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाएगी. लेकिन, मान लें कि वह (वॉर्नर) हमारे साथ नहीं होते हैं, तो टीम में उनका स्थान लेने के लिए कई काबिल खिलाड़ी हैं.’

बॉल टेंपरिंग विवाद में शामिल कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और सलामी बल्लेबाज केमरून बेनक्रॉफ्ट को टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है, तीनों स्वदेश लौटे रहे हैं.

30 मार्च से जोहानिसबर्ग में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट में स्मिथ-वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट की जगह लेने वाले तीन खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी गई है. मेट रेनशॉ को एक दिन पहले ही टीम से जुड़ने के लिए कहा गया था.

रेनशॉ के अलावा ग्लेन मैक्सवेल और जो बर्न्स को भी जोहानिसबर्ग की उड़ान भरने के लिए कहा गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी 33 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन के पास रहेगी. टिम पेन ऑस्ट्रेलिया के 46वें टेस्ट कप्तान हैं. फिलहाल इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-2 से पीछे है

Related Articles

Back to top button