स्पोर्ट्स
ऋषभ पंत के तूफान से उड़ी टीम वेस्टइंडीज, मैच के हीरो बने सिराज, जारी हुए आंकड़े देखे…
![ऋषभ पंत के तूफान से उड़ी टीम वेस्टइंडीज, मैच के हीरो बने सिराज, जारी हुए आंकड़े देखे…](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/10/48-1-696x365-1.jpg)
जसा की आप सभी जानते ही होगें कि वेस्टइंडीज दौरे का आगाज हो चुका है। आपको बता दें कि वेस्ट इंडीज दौरे के अन्तर्गत होने वाले सभी मुकाबले भारत की सरजमी पर होने वाले है, जिसमें इंडियन टीम अपनी मेहमान टीम वेस्ट इंडीज से वनडे, टेस्ट व टी20 के सभी मुकाबले खेलने वाली है, हालांकि उससे पहले अभ्यास मैंच खेला गया, पर आज हम भारत और वेस्ट इंडीज के कुछ आंकड़ों के संबंध में जानकारी देने वाले है।