स्पोर्ट्स
ऋषभ पंत के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय विकेटकीपर
![ऋषभ पंत के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय विकेटकीपर](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/risabh.jpg)
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे व आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। आइए जानते हैं पंत ने कौन सा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कियाः
![ऋषभ पंत के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय विकेटकीपर](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/risabh.jpg)
तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी व तीसरे मैच में ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। क्रीज पर आते ही एंड्रयू टाय ने उन्हें अपना शिकार बनाया। टाय ने उन्हें कैरी के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
गौरतलब है कि पहले मैच में ऋषभ पंत ने 20 रन बनाए थे। दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। तीसरे मैच में वो बिना खाता खोले यानी शून्य पर आउट हो गए।
याद हो कि ऋषभ पंत पहले मैच में भी अहम वक्त पर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए थे। जिसकी वजह से भारत को करीबी मैच में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि ऋषभ पंत का अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर अब तक कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अब तक सिर्फ 10 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 19.62 की औसत से 157 रन बनाए हैं।