याद हो कि ऋषभ पंत पहले मैच में भी अहम वक्त पर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए थे। जिसकी वजह से भारत को करीबी मैच में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि ऋषभ पंत का अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर अब तक कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अब तक सिर्फ 10 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 19.62 की औसत से 157 रन बनाए हैं।