ऋषभ पंत ने तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड
गुयाना : तीसरे अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच में भारत ने मंगलवार को गुयाना में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया। भारत ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में विंडीज का सफाया किया। भारत के युवा विकेटकीपर रिषभ पंत के लिए यह मैच खास बन गया। पंत ने महेंद्रसिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया। वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 147 रनों के टारगेट को भारत ने 5 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर हासिल किया। भारत की शुरुआत खराब रही थी और उसने 27 रनों पर 2 विकेट खो दिए थे। इसके बाद पंत ने विराट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 106 रन जोड़ते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया।
विराट कोहली 45 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 59 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद पंत टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। पंत ने 42 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए। पंत इसी के साथ इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले विकेटकीपर बन गए। उन्होंने धोनी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 2017 में 56 रनों की पारी खेली थी। 21 वर्षीय पंत की यह इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में दूसरी फिफ्टी है। उन्होंने इससे पहले 11 नवंबर 2018 को चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 58 रनों की पारी खेली लेकिन वे उस मैच में विकेटकीपर नहीं थे। उस मैच में दिनेश कार्तिक विकेटकीपर थे और पंत बल्लेबाजी की हैसियत से खेल रहे थे। पंत 18 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 21.57 की औसत से 302 रन बना चुके हैं। उन्होंने डेब्यू 1 फरवरी 2017 को बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ किया था।