ऋषभ पंत ने धोनी से तुलना करने वालों को दिया करारा जवाब
वेस्टइंडीज दौरे पर औसत प्रदर्शन के कारण आलोचना झेल रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बुधवार को कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी-20 और टेस्ट सीरीज के जरिए नए सिरे से शुरुआत करना चाहते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज 15 सितंबर से शुरू होगी।
पंत ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा, ‘मैंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए काफी मेहनत की है। मैं सकारात्मक सोच के साथ खेलूंगा और नए सिरे से शुरुआत करना चाहूंगा।’
वेस्टइंडीज दौरे के बारे में उन्होंने कहा, ‘टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। सारे मैच जीतकर लौटना सुखद था। लेकिन अब वह बीती बात हो चुकी है। हमें घरेलू सीरीज खेलने का फायदा मिलेगा और सबसे अहम अच्छी शुरुआत करना होगा।’
उन्होंने कहा, ‘मैं अपने प्रदर्शन में सुधार करके भारत की जीत का सूत्रधार बनना चाहता हूं। इस समय फोकस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन पर है। एक समय पर एक सीरीज के बारे में ही सोचते हैं।’
धोनी से तुलना पर क्या बोले?
महेंद्र सिंह धोनी से तुलना के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं धोनी भाई का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, लेकिन मैं इस तुलना पर फोकस करने की बजाय अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं।’ बता दें कि पंत को टीम इंडिया का अगला एमएस धोनी माना जा रहा है, लेकिन वह प्रदर्शन के आधार पर धोनी की तरह खरे नहीं उतर पा रहे हैं।