एकेटीयू आज से कॉलेजों को भेजेगा ऑनलाइन प्रश्नपत्र
अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय(AKTU) की 12 मई से शुरू होने वाले सेमेस्टर परीक्षा में इस बार कॉलेजों को ऑनलाइन प्रश्न पत्र बांटे जाएंगे। प्रदेश भर में पहली बार इस तरह से सेमेस्टर परीक्षा शुरू की जा रही है। पेपर मिलने के बाद कॉलेज स्वयं फोटोकॉपी कर परीक्षा कक्ष में पहुंचाएंगे। हालांकि, प्रत्येक कॉलेज में पेपर पहुंचने से इसमें पेपर लीक होने का खतरा भी हो सकता है।
ये भी पढ़े: IT कंपनियों में छंटनी के बादल छाए, कर्मचारियों पर गिर सकती नौकरी खोने की गाज
पिछले सेमेस्टर में भी इसी तरह की समस्याओं से कुछ कॉलेजों को जूझना पड़ा था। इसी के मद्देनजर एकेटीयू ने इस बार कॉलेजों को परीक्षा शुरू होने के कुछ देर पहले प्रश्नपत्र ऑनलाइन भेजने का निर्णय किया गया है। इससे कॉलेजों को अपने छात्रों के अनुसार ही प्रिंट निकालकर प्रश्नपत्र जारी किए जाएंगे। वहीं, प्रत्येक प्रश्नपत्र का बंडल लाने के लिए डाकघर जाने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।
कॉलेज व्यवस्थापक को ही मिलेगा कोड
विवि की ओर से कॉलेज व्यवस्थापक को एक कोड जारी किया जाएगा। जो तय समय पर डालने पर संबंधित विषय का प्रश्नपत्र मिल सकेगा। प्रश्नपत्र डाउनलोड कर इसकी तय छात्रों के हिसाब से कापी प्रिंट की जाएंगी।
आज से ऑनलाइन निकाल सकेंगे प्रवेश पत्र
12 मई से शुरू हो रहे सेमेस्टर परीक्षा के लिए बुधवार से छात्रों को विवि की साइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। इससे छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर निकाल सकेंगे।