![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/06/prostitution_1465461514.jpeg)
इस हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट को चलाने वाला सरगना अभी फरार है। मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच को सूचना मिली थी शहर के गोरेगांव इलाके में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चल रहा है। सूचना के आधार पर वेष बदलकर पहुंची पुलिस ने मौके से कुछ लोंगो को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
इसके लिए कुछ पुलिस अधिकारी रैकेट में शामिल लोगों से फोन कर कहा कि वह लड़की सप्लाई का काम करते हैं इसलिए उन्हें भी अपने काम में शामिल कर लें। इसके सेक्स रैकेट चला रहे लोगों ने अधिकारियों को लड़कियों के साथ मिलने के लिए बुलाया। उधर पुलिस अधिकारियों ने अपनी टीम को एलर्ट कर दिया।
टीम ने बिल्डिंग में छापा मारकार रैकेट में शामिल सायना, अशरफ उर्फ अमन और दो मॉडलों को गिरफ्तार कर लिया।
ग्राहक को मॉडल पसंद हो जाने के बाद लेन देन की बात की जाती थी। पुलिस ने बताया कि इस हाईप्रोफाइल रैकेट में 50 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक में लड़कियां सप्लाई की जाती थीं। इस गैंग के ज्यादातर क्लाइंट उद्योगपति और कॉर्पोरेट कंपनियों के बड़े अधिकारी होते थे।
पुलिस ने बताया कि अभी जांच चल रही है कि टीवी इंडस्ट्री और फिल्मी दुनिया से सम्पर्क रखने वाला कौन-कौन शामिल है।