स्पोर्ट्स

एक-दूसरे को चित करने के इरादे से उतरेंगे भारत-साउथ अफ्रीका

मोहाली : तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच (धर्मशाला में) बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आज आईएस बिंद्रा स्टेडियम में दूसरे टी 20 मैच में बढ़त लेने के इरादे से उतरेंगी। भारतीय टीम वेस्ट इंडीज दौरे के शानदार समापन के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है। भारत ने वेस्ट इंडीज दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी-20 में क्लीन स्वीप किया था। भारत ने विंडीज को हर प्रारूप में एकतरफा मात दी थी और अब वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी यही करना चाहेगी।

विंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने रन बनाए थे तो वहीं गेंदबाजों में युवा नवदीप सैनी ने पदार्पण सीरीज में ही काफी प्रभावित किया था। विंडीज और साउथ अफ्रीका में हालांकि काफी अंतर है, लेकिन हार्दिक पंड्या के आने से मेजबान टीम और मजबूत हो गई है। विंडीज दौरे पर उन्हें आराम दिया गया था।

Related Articles

Back to top button