स्पोर्ट्स

T20 World Cup 2021 के फाइनल में दिखेगा बचपन का याराना, स्कूल में जो साथ-साथ खेले, आज होंगे आमने-सामने

बचपन का प्यार तो नहीं, लेकिन बचपन वाला याराना आज जरूर दिखेगा. जी हां, T20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में आज जब दो पड़ोसी देश यानी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया भिड़ेंगे, तो इसी मुकाबले में बचपन के दो दोस्त भी आमने सामने होंगे. जिन्होंने कभी स्कूल में साथ साथ क्रिकेट खेला था, वो आज एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगे. हम बात कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के डेरेल मिचेल (Daryl Mitchell) और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की. ये दोनों कभी कंधे से कंधा मिलाकर स्कूली क्रिकेट में खेला करते थे. लेकिन फिर बेहतर क्रिकेटर बनने की चाह में दोनों की राहें जुदा हो गई.

ये बात साल 2009 की है. तब डेरेल मिचेल और मार्कस स्टोइनिस एक ही टीम के लिए साथ साथ खेला करते थे. ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कोच जस्टिन लैंगर ने तब इनके साथ तीनों स्कारबोरो के लिए फर्स्ट क्लास के प्रीमियर का जश्न मनाया था. लेकिन अब उस जश्न के एक दशक के बाद, वो उन्हें T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के लिए लड़ते देखेंगे.

बचपन में कंधे से कंधा मिलाकर जीते खिताब
मार्कस स्टोइनिस और डेरेल मिचेल ने स्कारबोरो के लिए साथ खेलते हुए सेमीफाइनल और फाइनल में बल्ले और गेंद से मैच जिताने वाला प्रदर्शन किया था. स्टोइनिस ने सेमीफाइनल में 189 रन बनाए थे. दूसरी ओर, मिचेल ने 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे, दोनों खिलाड़ियों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके दम पर स्कारबोरो ने बेजवाटर-मॉर्ले को हराकर प्रीमियरशिप खिताब अपने नाम किया था.

आज फाइनल में रास्ते अलग
लेकिन, कल साथ साथ खेलकर स्कूल की टीम को जीत दिलाने वाले स्टोइनिस और मिचेल आज दो अलग अलग टीमों के लिए जीत का ढोल पीटते दिखेंगे. मिचेल जहां न्यूजीलैंड की टीम के लिए फाइनल में दम दिखाते नजर आएंगे वहीं स्टोइनिस वही काम ऑस्ट्रेलिया के लिए करेंगे.

Related Articles

Back to top button