जीवनशैली

एक बार फिर फैशन में गिंगम, तो आप भी हो जाएं ट्रेंडी

pattern-gingham-56134ea920a21_lफैशन जगत में चौकोर पैटर्न वाले यूं तो कई प्रिंट्स मौजूद हैं, लेकिन वाइट बेस के साथ गिंगम प्रिंट सबसे खास दिखते हैं। यह प्रिंट एक बार फिर से फैशन की दुनिया में दस्तक दे रहा है।

रिसॉर्ट वियर

हाल ही बॉलीवुड अभिनेत्री और ब्रिटिश मॉडल एमी जैक्सन ने रिसॉर्ट वियर सेपरेट्स को गिंगम स्टाइल में कैरी किया और यह जता दिया कि आने वाला सीजन इस पैटर्न को हिट करने वाला है।

वन पीस ड्रेस

यदि आप डार्क कलर चैक्स पसंद करती हैं तो इसकी वन पीस ड्रेस बनवाइए और उसे कैरी कीजिए। इसके साथ आप हाई हील और क्लच भी कैरी कर सकती हैं।

इस प्रिंट की खूबसूरती तब बढ़ेगी, जब आप मिनिमल एसेसरी लुक में होंगी।

क्रॉप्ड ब्लाउज

यदि आप मॉडर्न दिखना चाहती हैं तो क्रॉप्ड टॉप या फिर क्रॉप्ड ब्लाउज को कैरी करें। इसके साथ आप पैंट्स या डेनिम को पेयर कर सकती हैं।

गिंगम पैटर्न हर कलर पर अच्छा लगता है। आप इसे कॉलर्ड या नॉन-कालर्ड स्टाइल में कैरी कर सकती हैं।

शर्ट विद वाइट स्कर्ट

वाइट स्कर्ट के साथ आप फोल्डिंग स्लीव्ज वाला गिंगम प्रिंटेड शर्ट कैरी कीजिए। यदि आप अपना स्टाइल सेंस और बढ़ाना चाहती हैं तो इसके साथ डार्क सनग्लासेस और फंकी नेकलेस कैरी कीजिए। घड़ी या ब्रेसलेट इस लुक को और अच्छा दिखाएगा। बालों को खुला रखें या हाफ बन स्टाइल दें।

 

Related Articles

Back to top button