एक सप्ताह में 50 प्रतिशत घट गया टीकाकरण: स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली: गत सप्ताह में कोरोना टीकाकरण में 50 फीसदी कमी के बीच राज्यों को कोविशील्ड और कोवाक्सिन की 71.40 लाख खुराकों की एक और खेप जारी की गई है। सप्ताह के अंत तक एक और खेप भी दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दो सप्ताह में वैक्सीन की चार-पांच खेप और जारी की जाएंगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों को अब तक 42.15 करोड़ से अधिक खुराक मिल चुकी हैं लेकिन में से 40.03 करोड़ खुराक की खपत हुई हैं। राज्यों के पास अभी भी 2.11 करोड़ से अधिक खुराक मौजूद हैं। एक सप्ताह में टीकाकरण 50 फ़ीसदी तक काम हुआ है। कोविन वेबसाइट के अनुसार, 19 से 25 जून के बीच देश में 4.12 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन मिली। इसके बाद 26 जून से 2 जुलाई के बीच 2.96 करोड़ लोग ही खुराक ले सकें।
3 से 9 जुलाई के बीच यह आंकड़ा घटकर 2.7 एक करोड़ तक पहुंच गया और इसके बाद 10 से 16 जुलाई के बीच और कम होते हुए 2.51 करोड़ लोगों को ही वैक्सीन मिल पाई। अभी 17 से 20 जुलाई के बीच देश में 1.20 करोड़ खुराकें ही मिल पाई हैं। यानी अब औसतन 2.50 लाख लोगों को ही टीका दिया जा रहा है।
कोविन वेबसाइट के ही मुताबिक, देश में अब तक 40.88 करोड़ से ज्यादा लोगों को खुराक मिल चुकी है। पिछले 1 दिन में 52.56 लाख लोगों ने वैक्सीन की खुराक लेकर टीकाकरण में मौजूदगी दर्ज की। हालांकि गौर करने वाली बात है कि वैक्सीन के लिए अभी तक 40.23 करोड़ लोग पंजीयन करा चुके हैं जो कुल टीकाकरण के आंकड़े से भी कम है।
ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या 63 लाख लोगों ने बगैर पंजीयन कराएं वैक्सीन प्राप्त किया है? इस सवाल पर स्वास्थ्य मंत्रालय और कोविन प्रबंधन देख रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के सीईओ डॉ आरएस शर्मा से भी जवाब नहीं मिला।