Lucknow News लखनऊउत्तर प्रदेश

एक साथ तीन छुट्टियां पड़ने से ट्रेनों व विमानों में उमड़ी यात्रियों की भीड़

लखनऊ। एक साथ तीन छुट्टियां पड़ने से लोगों ने बाहर जाने की तैयारी कर ली है। इससे ट्रेनों और विमानों में भीड़ बढ़ गई है। त्योहार मनाने के लिए घर जाने वाले लोगों में सीटों के लिए मारामारी शुरू हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि दशहरा, मुहर्रम व गांधी जयंती की छुट्टी के चलते बाहर पढ़ाई व नौकरी करने वाले हजारों लोगों को शुक्रवार को लखनऊ आने व सोमवार को वापस जाने के लिए विमानों व ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है। विमानों में दिल्ली, मुम्बई, बंगलुरू व देहरादून के लिए किराया महंगा हो गया है। ट्रेनों में भी वेटिंग काफी लम्बी है।

दिल्ली की ट्रेनों में शुक्रवार को लखनऊ आने के लिए काफी वेटिंग है। स्पेशल ट्रेनें पहले ही फुल हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 30 सितम्बर को दशहरा, पहली अक्टूबर को मुहर्रम और दो अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है। छुट्टियों में लोग परिवार के साथ भोपाल, शिरडी, उज्जैन, ओरछा सहित कई जगहों पर जाने के लिए मुम्बई की ट्रेनों में टिकट के लिए परेशान हैं। इसके साथ ही वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भी जम्मू की ट्रेनों में खासी भीड़ है। बेगमपुरा एक्सप्रेस में जम्मू के लिए हर क्लास में टिकट की मारामारी चल रही है।

Related Articles

Back to top button