स्पोर्ट्स

एडम गिलक्रिस्ट ने पंत के लिए कहा ये खिलाडी आगे जाकर बनेगा एक दम कप्तान..

इस बात से तो आप सभी भी अवगत होगें कि इस बार टेस्‍ट में जहां पृथ्‍वी शॉ ने 134 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलते हुये मैन ऑफ दी मैच का खितॉब अपने नाम किया, तो वहीं विराट कोहली ने भी अपनी सूझ बूझ से के साथ 139 रनों की शतकीय पारी खेली इसके अतिरिक्‍त सबसे शानदार शतक जडेजा का रहा है। वहीं अगर बात की जाये ऋषभ पंत की तो उन्‍होंने विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी कर मात्र 84 गेंदों में 92 रनों की शानदार पारी खेली हालाकि पंत सिर्फ 8 रनों से चूक गये नही तो टेस्‍ट सीरीज का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड इनके नाम होता।एडम गिलक्रिस्ट ने पंत के लिए कहा ये खिलाडी आगे जाकर बनेगा एक दम कप्तान.. इसी बीच पंत के संबंध में एडम गिलक्रिस्‍ट ने दिया बड़ा बयान, जिसके अनुसार बताया कि इस खिलाड़ी की तरह बन सकते है ऋषभ पंत।
दरअसल इस बार राजकोट में होने वाले टेस्‍ट में इंडियन टीम की ओर से पृथ्वी शॉ ने 134 रनो की महत्‍वपूर्ण पारी खेली तो वहीं पंत ने 92 रनो की विस्‍फोट पारी खेली,वहीं विराट कोहली ने 139 रन बनाये,तो वहीं जडेजा ने भी शानदार शतकीय पारी खेलते हुये एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिस वजह इंडियन टीम 649 रनों के स्‍कोर पर घोषित कर दी गई,पर इस लक्ष्‍य का पीछा करते हुये वेस्‍टइंडीज टीम दोनो इंनिग खेलने के बवजूद इस लक्ष्‍य को पूरा करने में असमर्थ रही, और 272 रनों से वेस्‍टइंडीज टीम को हार का सामना रना पड़ा था।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि ऋषभ पंत की तुलना जिस दिग्‍गज खिलाड़ी से की गई है वो और कोई नही बल्कि क्विंटन डि कॉक  है।, आपको बता दें कि एडम गिलक्रिस्ट ने पंत के संबंध में बताया कि:ऋषभ पंत उन्हें दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक की तरह लगते है ऋषभ पंत को आगे और अवसर दिए जाने चाहिये क्विंटन डि कॉक की तरह ही ऋषभ पंत भी भारत के लिए एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज साबित हो सकते है पंत आईपीएल के पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके है।

Related Articles

Back to top button