![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2013/11/kukarm.jpeg)
पटना (एजेंसी)। बिहार में एक प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ बाल सुधार गृह में रहने वाले एक किशोर के साथ कथित रूप से कुकर्म करने का आरोप लगा है। पुर्णिया जिले में घटी इस घटना की अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजेश्वरी पांडेय ने सुधार गृह में रहने वाले 14 वर्षीय किशोर के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से पांडेय लापता हो गए हैं। पुर्णिया के पुलिस अधीक्षक किम ने कहा ‘‘जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के निर्देश पर पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।’’ उन्होंने कहा कि पांडेय के खिलाफ बच्चों को यौन अपराध से संरक्षण अधिनियम 2०12 के तहत आरोप लगाए गए हैं। इससे पहले पीड़ित किशोर के पिता ने बोर्ड से शिकायत की कि उसके बेटे के साथ पांडेय ने अपने सरकारी आवास पर कुकर्म किया। पुर्णिया के जिला दंडाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि पांडेय को पद से हटा दिया गया है और आरोपों की जांच की जा रही है।