गुवाहाटी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सख्त लहजे में कहा कि एनडीएफबी (एस) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी जिसने मंगलवार को असम में 70 लोगों की हत्या की। गह मंत्री ने कहा कि ऐसे सुनियोजित आतंक के प्रति केंद्र की कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति है। राज्य में स्थिति की समीक्षा के लिए आए राजनाथ ने यहां सोनितपुर जिले के विश्वनाथ चारीयाली में संवाददाताओं से कहा कि हम इस संगठन से निपटने के लिए सख्त कदम उठायेंगे और इसे प्रभावी ढंग से नियंत्रित करेंगे। गौरतलब है कि बोडो उग्रवादियों ने काफी संख्या में लोगों की हत्या कर दी थी जिसके बाद आदिवासियों द्वारा भी हिंसक जवाब सामने आया था। संगठन के खिलाफ अभियान के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस संगठन के खिलाफ निश्चित तौर पर अभियान चलाया जायेगा लेकिन यह बता नहीं सकता कि कब होगा। सिंह ने कहा कि एनडीएफबी द्वारा की गई हत्याएं उग्रवादी संगठन की ओर से हिंसा की सामान्य घटना नहीं है बल्कि सुनियोजित आतंकी कार्रवाई है और हम इससे उसी तरह से निपटेंगे। एजेंसी