व्यापार

एनपीपीए ने 51 जरूरी दवाओं के दाम तय ‎किए

नई दिल्ली : राष्ट्रीय दवा मूल्य नियामक (एनपीपीए) ने 51 जरूरी दवाओं की कीमत तय कर दी है। इनमें कैंसर, दर्द, दिल और त्वचा संबंधी समस्याओं के इलाज में काम आने वाली दवाएं शामिल हैं। इन दवाओं के दाम में छह से 53 प्रतिशत तक कम ‎किए गए हैं। नियामक ने कहा है कि उसने 13 फार्मूलेशन के अधिकतम दाम अधिसूचित कर ‎दिए हैं जबकि 15 अन्य दवाओं के दाम में यह संशोधन किया जा रहा है। एनपीपीए ने कहा कि 23 आवश्यक दवाओं की खुदरा कीमतों को भी अधिसूचित किया गया है। जिन दवाओं के दामों का अधिकतम मूल्य तय किया गया है उनमें कोलोन या रेक्टल कैंसर के इलाज में काम आने वाली दवा ओक्सालिप्लेटिन (इंजेक्शन 100 एमजी, जापानी बुखार के इलाज में काम आने वाली दवा और मीजल्स रूबेला वैक्सीन शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button