एफ2 ड्राइवर एंथोनी ह्यूबर्ट की रेस के दौरान दर्दनाक मौत, दो हिस्सो में बंटी कार
एंथोनी : 22 वर्षीय फॉर्मूला टू ड्राइवर एंथोनी ह्यूबर्ट एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए जिसमें उनकी जान चली गई। इसकी पुष्टी करते हुए एफआईए ने शनिवार शाम को घोषणा की कि पिछले सीजन की जीपी-3 श्रृंखला चैंपियन ह्यूबर्ट ने स्पा-फ्रैंकोचार्म्प्स में एक तेज गति से हुए एक्सिडेंट के लगभग आधे घंटे बाद अपनी चोटों के कारण दम तोड़ दिया। इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है।
एफआईए ने अपने इस जारी बयान में बताया कि रेस के दौरान ह्यूबर्ट की कार पहले बैरियर से टकराई और फिर पीछे से तेज रफ्तार से आ रही दूसरी रेस कार भी उससे टकरा गई। कार नबंर-12 के ड्राइवर ड्राईवर जुआन मनुएल कोर्रेया जो यूएस के हैं उनका इलाज चल रहा है और वहीं कार नबंर-20 के ड्राइवर गिउलिअनो अलेसी को मेडिकल सेंटर से फिट घोषित करके वापस भेज दिया गया है। इसको लेकर एफआईए ने कहा कि वो इस मामले की जांच करेगी। इस हादसे का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो देखने पर पता चलता है कि ह्यूबर्ट की कार बैरियर से जाकर टकरा गई। जिसके बाद अन्य रेसर भी इसकी चपेट में आ गए।