स्पोर्ट्स डेस्क : इटली ने अपने बेहतरीन खेल के चलते यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2020 (यूरो कप) में स्विट्जरलैंड को 3-0 से मात देकर अंतिम 16 में जगह बनायीं है.
मिडफील्डर मैनुअल लोकाटेली ने दो गोल किए, वही सिरो इमोबाइल ने एक गोल किया. इटली प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है. ये उसकी लगातार 10वीं जीत थी.
वर्ल्ड कप 2018 में क्वालीफाई करने में विफल रहने के बाद इटैलियन टीम ने बेहतरीन वापसी की है. उसके बाद से इटली 29 मैचों में अपराजेय रही है और दस बार विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है.
ग्रुप ए में इटली छह अंक लेकर टॉप पर है. उसने पहले मैच में तुर्की को 3-0 से मात दी थी. वेल्स चार अंक के साथ दूसरे पायदान पर है जिसने तुर्की को 2-0 से हराया. स्विटजरलैंड का एक अंक है.