ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप
मंगलवार को प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा था कि पुलिस की गोली से किसानों की मौत नहीं हुई, लेकिन आज वह अपने इस बयान से पलट गए और कहा कि उन्होंने प्रारंभिक सूचना के आधार पर पुलिस फायरिंग से इनकार किया था। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी माना कि मंदसौर में प्रशासन ने जिम्मेदारी से काम नहीं किया, इसीलिए कलेक्टर व एसपी को हटाया गया है।
उधर राज्य के मुख्यसचिव बीपी सिंह ने कहा कि मंदसौर के डीएम व एसपी को सजा देने के मकसद से नहीं हटाया है, बल्कि वापस बुलाया गया है ताकि स्थानीय लोगों के गुस्से को शांत किया जा सके। उन्होंने कहा कि नए अधिकारी बगैर किसी बोझ के काम करेंगे तो नतीजे अच्छे आएंगे। गौरतलब है कि मंदसौर में स्वतंत्र कुमार सिंह की जगह ओपी श्रीवास्तव कलेक्टर और ओपी त्रिपाठी के स्थान पर मनोज कुमार सिंह एसपी नियुक्त किए गए हैं। कौशलेन्द्र सिंह को नीमच और तन्वी सुन्द्रियाल को रतलाम कलेक्टर बनाया गया है।