राज्यराष्ट्रीय

एयरटेल दे रहा है ‘मॉनसून सरप्राइज ऑफर’, हर महीने मिलेगा 10 GB फ्री डेटा

कालांवाली : एक ओर केंद्र सरकार जीएसटी को 1 जुलाई से लागू करने की तैयारी कर रही है , वहीं दूसरी ओर देश के व्यापारी इसकी खिलाफत में आगे आ रहे है. ताज़ा मामला हरियाणा का सामने आया है जहाँ कपडे पर जीएसटी लगाने के विरोध में कपड़ा व्यापारियों ने तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है . कपड़े पर से जीएसटी हटाने की मांग की है .

ये भी पढ़ें: सुपरस्टार सलमान खान ने चलाई साइकिल

एयरटेल दे रहा है ‘मॉनसून सरप्राइज ऑफर’, हर महीने मिलेगा 10 GB फ्री डेटाइस बारे में कपड़ा व्यापारी प्रधान बब्बू माहेश्वरी ने बताया कि आजादी के बाद से ही कपडा व्यवसाय टेक्स मुक्त रहा है .लेकिन बीजेपी ने इस पर जीएसटी लगा दिया है . अगर इसे लागू किया गया तो छोटे और मध्यमवर्गीय व्यापारी सड़क पर आ जाएंगे. जीएसटी के कारण कपडा व्यवसाय के अस्तित्व पर संकट पैदा हो गया है.

ये भी पढ़ें: एयरटेल दे रहा है ‘मॉनसून सरप्राइज ऑफर’, हर महीने मिलेगा 10 GB फ्री डेटा

इस मौके पर भगतसिंह बाजार में एकत्रित हुए व्यापारियों ने नारेबाजी के बीच कहा कि जीएसटी के विरोध में सभी कपड़ा व्यापारी तीन दिन तक अपनी दुकानें बंद रख कर विरोध दर्ज कराएंगे और कपड़े को जीएसटी से मुक्त रखने की मांग करेंगे . उधर नारनौल में भी कपड़ा व्यापारियों ने जीएसटी के विरोध में अपनी दुकानें बंद रखीं .

Related Articles

Back to top button