टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पीएम मोदी का अखिलेश पर तंज, सरयू नहर परियोजना का फीता भी बचपन में काट दिया होगा

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को 9802 हजार करोड़ की लागत से बनी सरयू नहर परियोजना की सौगात दी।प्रधानमंत्री मोदी ने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना को राष्ट्र को समर्पित की,जो 14 लाख हेक्टेयर से अधिक खेतों भूमि को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा और क्षेत्र के लगभग 29 लाख किसान लाभान्वित होने वाले है। सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के निर्माण की कुल लागत 9800 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसमें से 4600 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान पिछले चार वर्षों में किया गया।परियोजना में पांच नदियों, घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिणी को आपस में जोड़ने का भी प्रावधान किया गया है, ताकि क्षेत्र के लिये जल संसाधन का समुचित उपयोग सुनिश्चित हो सके।

बलरामपुर में विशाल जनसभा को संबोधित कर पीएम मोदी ने तंजिया लहजे में कहा, सुबह से इंतेजार कर रहा था कि कोई आएगा और कहेगा कि ये हमारी परियोजना है, हमने इसका फीता काटा था। कुछ लोगों की आदत हो गई है, ऐसा कहने की, हो सकता है बचपन में इस परियोजना का फीता भी उन्होंने ही कट दिया होगा। इन लोगों की प्राथमिकता सिर्फ फीता कांटना है, जबकि हम लोगों की प्राथमिकता काम को वक्त पर पूरा करना है। उन्होंने कहा, ‘सरयू नहर का काम जो 40 साल से अटका था, हमारी सरकार ने 5 साल से पहले पूरा करके दिखाया। यह पानी देश के किसान तक 20-30 साल पहले पहुंचा होता,तब देश का खजाना भरता, खुद किसानों का विकास होता। बच्चों की शिक्षा अच्छी होती। सरयू नहर परियोजना के अटके रहने से किसान का अरबों खरबों का नुकसान हुआ।

पीएम मोदी ने कहा, पहले जो सरकार में थे, वहां यहां जमीनों पर अवैध कब्जे करवाते थे। आज इसतरह के माफियाओं पर जुर्माना लग रहा है, बुलडोजर चल रहा है। तभी यूपी के लोग कहते हैं, फर्क साफ है। पहले जो सरकार में थे,वहां माफिया को संरक्षण देते थे। आज योगी जी की सरकार, माफिया की सफाई में जुटी है। तभी तो यूपी के लोग कहते हैं, फर्क साफ है। पहले जो सरकार में थे,वहां बाहुबलियों को बढ़ाते थे। आज योगी जी की सरकार गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी, सभी को सशक्त करने में जुटी है। तभी यूपी के लोग कहते हैं, फर्क साफ है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के लिए काम कर रही है।यही कारण है कि पीएम आवास योजना के तहत दिये जाने वाले घर महिलाओं के नाम पर दिए गए हैं। कोरोना काल में हमने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया है कि कोई गरीब भूखा ना सोए। अभी इसलिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिल रहे मुफ्त राशन के अभियान को होली से आगे तक बढ़ा दिया गया है।

इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तंज कर कहा कि जब मैं दिल्ली से आ रहा था तो सोच रहा था कि अभी कोई कहेगा कि इसका फीता,तब उसने ही काट दिया था, तो मैं उनसे कहना चाहूंगा कि उनका काम फीता काटना है और हमारा परियोजनाओं को पूरा करना है। यह डबल इंजन की सरकार का कमाल है। पांच दशक से ज्यादा काम पांच साल में हो गया है। पीएम ने कहा कि सरयू नहर परियोजना में जितना काम 5 दशक में हो पाया था, उससे ज्यादा काम हमने 5 साल से पहले करके दिखाया है।यहीं डबल इंजन की सरकार है।यहीं डबल इंजन की सरकार के काम की रफ्तार है। पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों पर हमला कर कहा कि जब इस परियोजना पर काम शुरू हुआ था,तब इसकी लागत 100 करोड़ रुपए से भी कम थी।आज ये लगभग 10 हजार करोड़ रुपए खर्च करने के बाद पूरी हुई है। पहले की सरकारों की लापरवाही की 100 गुना ज्यादा कीमत देश को चुकानी पड़ी है

उन्होंने कहा कि सरकारी पैसा है,तब मुझे क्या, ये सोच देश के संतुलित और संपूर्ण विकास में सबसे बड़ी रुकावट बन गई थी। इसी सोच ने सरयू नहर परियोजना को लटकाया भी, भटकाया भी। आज से करीब-करीब 50 साल पहले इस पर काम शुरू हुआ था और आज इसका काम पूरा हुआ है। पीएम ने कहा कि देश की नदियों के जल के सदुपयोग हो, किसानों के खेत तक पर्याप्त पानी पहुंचे, ये सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का पूरा होना इस बात का सबूत है कि जब सोच ईमानदार होती है, तो काम भी दमदार होता है। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के सपूत, देवरिया के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी का जीवन बचाने के लिए डॉक्टर जी-जान से लगे हुए हैं। मैं मां पाटेश्वरी से उनके जीवन की रक्षा की प्रार्थना करता हूं।

देश आज वरुण सिंह जी के परिवार के साथ है, जिन वीरों को हमने खोया है, उनके परिवारों के साथ है।इस दौरान पीएम मोदी ने रावत को श्रद्धांजलि देकर कहा कि भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत जी का जाना हर भारतप्रेमी के लिए, हर राष्ट्रभक्त के लिए बहुत बड़ी क्षति है। जनरल बिपिन रावत जी जितने जांबांज थे, देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जितनी मेहनत कर रहे थे, पूरा देश उसका साक्षी रहा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button