
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
जम्मू कश्मीर: आतंकी सक्रिय हैं। वो किसी बड़े नुकसान की फिराक में हैं। श्रीनगर आधारित सेना के 15 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जी.ओ.सी.) लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने मंगलवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी.) के नजदीक लॉन्च पैड्स पर तीन सौ से ज्यादा उग्रवादी घुसपैठ के इंतजार में हैं। लेफ्टिनेंट जनरल दुआ ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि घुसपैठ की संभावना और उग्रवादियों के इरादों में कोई कमी आई है। हमें लगातार ऐसी जानकारियां मिल रही हैं कि नियंत्रण रेखा के पार लॉन्च पैड्स के पास तीन सौ से ज्यादा आतंकवादी मौजूद हैं और उन पर घुसपैठ करने का खासा दबाव है। आज यहां एक समारोह से इतर दुआ ने संवाददाताओं से कहा कि एल.ओ.सी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन बर्फबारी से पहले सीमापार से आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के प्रयास के लिए किया जा रहा है। गुरेज में संघर्ष विराम के उल्लंघन के बारे में पूछे जाने पर सेना के अधिकारी ने कहा कि आतंकी रणनीति बदल सकता है। ग्रिड समन्वित है और हम इस चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।