
18 अगस्त से एशियन गेम्स का आगाज होने जा रहा है। इंडोनेशिया के दो शहर जकार्ता और पालेमबांग संयुक्त रूप से इसकी अगवानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह पहला मौका होगा जब इस तरह दो शहरों को एशियाई खेलों की मेजबानी मिली है।
शनिवार को ओपनिंग सेरेमनी होगी तो रविवार से इवेंट्स का रोमांच देखने को मिलेगा। 2 सितंबर तक चलने वाले इस एशियाई महाकुंभ में 40 खेलों की 67 स्पर्धाएं होंगी। जहां 28 ओलंपिक स्पोर्ट्स, 4 नए ओलंपिक स्पोर्ट्स और 8 नॉन ओलंपिक स्पोर्ट्स खेले जाएंगे। इनमें से भारत ने 34 खेलों में अपनी भागीदारी तय की है।