राष्ट्रीयलखनऊ

एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में पकडे गए चार इनामी बदमाश

arrest_logoलखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में पश्चिमी यूपी के चार इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तार शूटर सुरेंद्र सुलैला नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती अपनी भाभी को देखने के लिए अपने गैंग के साथ पहुंचा था। सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम ने जब उन्हें घेरने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग कर टीम ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन शूटर मौके से भागने में सफल रहे। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सुंदर भाटी और सुरेंद्रा सुलेला ग्रेटर नोएडा के कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती अपनी भाभी को देखने के लिए आने वाला है। सुंदर भाटी और अनिल दुजाना गैंग ने पिछले कुछ समय से पश्चिमी यूपी में आतंक मचा रखा है। सूचना मिलते ही सादी वर्दी में एसटीएफ की टीम ने अस्पताल को घेर लिया। सुरेंद्र सुलेला अपने गैंग के मेंबर्स के साथ अस्पताल में पहले से मौजूद था।

Related Articles

Back to top button