एसिडिटी में जरूर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/acidity-5629e0f219686_l.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी : एसिडिटी एक बहुत ही आम समस्या है जो हर दिन किसी ना किसी को होती ही है। जब एसीडिटी होती है तब सीने और छाती में जलन होने लगती है।
खाने का सही तरीके से पाचन नही होता है जिससे बाद में घबराहट, खट्टी डकारों के साथ गले में जलन सी महसूस होती है।
अगर आपको एसिडिटी, पेट दर्द और गैस जैसी समस्या है तो जरूर आजमांए ये घरेलू नुस्खे और पाएं एसिडिटी से राहत।
खाली पेट रोज सुबह नींबू पानी पियें। इससे आपके पेट में कभी भी एसिडिटी नहीं होगी। आप इसको पी कर अपना वजन भी घटा सकते हैं।
ग्रीन टी चाय पीने की जगह पर ग्रीन टी पियें क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट होता है जो इंफेक्शन और एसिडिटी को जल्द ठीक करता है। आप चाहें तो ग्रीन टी में नींबू का रस भी मिक्स कर सकती हैं।
एसिडिटी का पेट दर्द दूर करने के लिये फ्रिज में रखा ठंडा दूध बडे़ काम आ सकता है। अगर रात में एसिडिटी बनें तो ठंडा दूध पियें।
एप्पल साइडर वेनिगर एक गिलास ठंडे पानी में 1 छोटा चम्मच एप्पल साइडर वेनिगर मिक्स करें और धीरे धीरे कर के पियें। इससे आपके पेट को राहत मिलेगी और इंफेक्शन भी दूर होगा।
छाछ या मठ्ठा छाछ में एक चुटकी नमक डाल कर पियें। आपको 5 मिनट में ही राहत मिल जाएगी। इसको बिना काली मिर्च डाले ही पियें।
चावल का पानी चावल को खुले भगौने में पका कर उसका पानी निकाल कर उसमें नींबू का रस मिक्स करें। इसे पियें और एसिडिटी से राहत पाएं।