उत्तर प्रदेशफीचर्ड

एसिड अटैक की शिकार महिला पर फिर से हुआ एसिड अटैक

उत्तर प्रदेश में आए दिन अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है। यूपी में रोजाना रेप, चोरी, हत्या और एसिड अटैक की खबरें सामने आ रही है। ऐसी ही एक और एसिड अटैक की घटना सामने आई है। यह घटना राजधानी लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार और तेजाब हमले शिकार हो चुकी एक महिला पर एक बार फिर कथित रूप से दोबारा तेजाब डाले जाने की खबर है। न महीने के भीतर उस युवती पर दोबारा एसिड अटैक हुआ है। पीड़ित महिला लखनऊ में एक हॉस्टल में रहती है। यह घटना कल रात उस हॉस्टल के पास हुई जहां वह रहती है। कोई अंजान शख्स हॉस्टल में घुसा और इस वारदात को अंजाम दिया। वह निजी कंपनी में जॉब करती है। शनिवार शाम वह हॉस्टल के वॉशरूम में मुंह धोने के लिए पहुंची थी, उसी दौरान किसी अनजान शख्स ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया।
युवती की चीख-पुकार सुन हॉस्टल के लोग वहां जमा हो गए। गार्ड ने फौरन पुलिस को सूचना देते हुए युवती को अस्पताल पहुंचाया। उप्र में हुई इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल जाकर उसका हाल लिया था और आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश देने के साथ-साथ महिला को एक लाख रूपये की सहायता का ऐलान किया था। पको बता दें कि ये युवती वही है जिस पर मार्च महीने में ट्रेन में एसिड अटैक हुआ था। महिला का कहना था कि उसके साथ वह घटना तब हुई थी जब वह इलाहाबाद लखनऊ गंगा गोमती एक्सप्रेस से रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रही थी, तभी उसपर हमला हुआ था। उसी वक्त चारबाग स्टेशन पर उसे उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़िता ने बताया था कि दो लोगों ने जबरन उसे तेजाब पिलाया और भाग गए।

Related Articles

Back to top button