एस्ट्रोनॉट बनकर पर्दे पर आएंगे किंग खान, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले है. इस बार शाहरुख़ एक नए तरह के किरदार में नजर आने वाले है. दरअसल जल्द ही बॉलीवुड में राकेश शर्मा पर फिल्म बनने वाली है. राकेश शर्मा देश के पहले अंतरिक्ष में जाने वाले यात्री है. राकेश के जीवन पर आधारित इस फिल्म में शाहरुख़ खान नजर आएंगे. काफी समय से फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा था जो अब अंतिम दौर में है. इस फिल्म में शाहरुख़ एस्ट्रोनॉट का किरदार निभाएंगे. अपने फ़िल्मी करियर में शाहरुख़ दूसरी बार ऐसा कोई किरदार निभाएंगे.
सूत्रों की माने तो शाहरुख़ ने अब फिल्म की तैयारियां भी शुरू कर दी है. फिल्म की शूटिंग सितम्बर या अक्टूबर से शुरू भी हो जाएगी. फिल्म का नाम है ‘सैल्यूट’. फिल्म के निर्देशक महेश मथाई है और इसको प्रोड्यूस सिद्धार्थ रॉय कपूर करेंगे. काफी समय से ऐसी खबरे सुनने में आ रही थी कि शाहरुख़ खान आनंद एल राय कि फिल्म में नजर आएंगे लेकिन अब उन्होंने इस फिल्म से अपना नाम पूरी तरह से हटा दिया है. ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है.