लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शहर लखनऊ में अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने के आरोप में सुभाष सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को उसके मोबाइल से 30 लड़कियों की अश्लील फोटो मिली हैं, जिसके बाद सुभाष को जेल भेज दिया गया। वहीं, क्राइम ब्रांच के सिपाही द्वारा युवती को पिस्टल दिखाकर अश्लील फोटो खिंचाने के लिए मजबूर करने की जानकारी के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, बीते दिन फैशन इंस्टीट्यूट की छात्रा ने सुभाष पर अश्लील फोटो खींचकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था और इस संदर्भ में एडीजी महिला सम्मान प्रकोष्ठ सुतापा सान्याल से शिकायत की थी। एडीजी ने एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक से मामले की जांच करने और आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
मामले की जांच इंस्पेक्टर संजय नाथ तिवारी को सौंपी गई है, जिनका कहना है कि सुभाष गुडंबा में रहता है और विकासनगर के बालाजी कॉम्प्लेक्स में फोटो फ्रेम नाम से स्टूडियो चलाता है। सुभाष की करतूतों का भंडाफोड़ करने वाली युवती ने एडीजी सुतापा सान्याल को बताया कि सुभाष ने उसे कपड़े हटाकर अश्लील फोटो खींचने के लिए कहा, उसने विरोध किया तो सिपाही ने अपनी पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी। डीआईजी ने पीड़िता के बयान की कॉपी मंगाई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।