उत्तरकाशी : कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा आमजन को कोविड नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ कोविड नियमों का पालन ना करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है ।
रविवार को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलाकर कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई । बिना मास्क के 33 तथा सामाजिक दूरी का पालन ना करने पर 79 चालान कर 24400 रु0 संयोजन वसूला गया। चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा आमजन को कोविड नियमों की महत्ता बताते हुए, नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया साथ ही मास्क वितरित किये गए।