टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Corona Update: कोरोना मामलों में आई भारी गिरावट, लेकिन इस चीज ने बढ़ाई चिंता

नई दिल्ली: देश में कोरोना का प्रकोप अब पहले से कम हो गया है. लगभग 1 महीने के पश्चात् निरंतर दूसरे दिन कोरोना के नए केस एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं. भारत में बीते 24 घंटे में 67,597 नए कोरोना मामले सामने आए तथा 1188 पॉजिटिव मरीजों की जान चली गई. वही मौत के आंकड़े चिंता अधिक बढ़ा दी है, जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 83 हजार 876 नए केस आए थे तथा 896 मरीजों की जान गई थी. वही राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में एक लाख 80 हजार 456 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं मतलब कि एक लाख 14 हजार सक्रीय मामले कम हो गए.

वही कोरोना महामारी का आरम्भ से लेकर अबतक कुल चार करोड़ 23 लाख 39 हजार 611 लोग पॉजिटिव हुए हैं. इनमें से 5 लाख 4 हजार 62 व्यक्तियों की जान जा चुकी है. अबतक 4 करोड़ 8 लाख 40 हजार मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. देश में कोरोना सक्रीय मामलों का आँकड़ा 10 लाख से कम है. कुल 9 लाख 94 हजार 891 लोग अभी भी कोरोना संक्रमण से संक्रमित हैं, जिनका उपचार चल रहा है.

इसके साथ ही भारत में कोरोना से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96.19 फीसदी है. सक्रीय मामले 2.62 फीसदी हैं. कोरोना के सक्रीय मामलों में दुनिया में भारत अब 11वें स्थान पर है. कुल पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के पश्चात् सबसे अधिक मौत भारत में हुई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना संक्रमण के लिए 13,46,534 नमूनें टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,29,08,121 नमूनें टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते 24 घंटे में 55 लाख से अधिक कोरोना खुराक लगी हैं. भारत में अबतक 170 करोड़ से अधिक कोरोना खुराक दी जा चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button