मनोरंजन
ऐश ने क्या कर डाला चेहरे के साथ
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/2015_9image_16_50_308324340untitled-1-ll.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
मुंबई: पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय फिल्म जज्बा से वापसी कर रही है। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए ऐश विविध फेस्टिवल में पहुंची।इस इवेंट में वह ब्लैक ड्रैस में पहुंची। साथ ही उन्होंने मेकअप भी कुछ अजीब सा कर रखा था जिस वजह से उनकी उम्र उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। हालांकि ऐश 41 साल की हो गई है इस कारण उम्र का साफ दिखना लाजमी तो है।