टॉप न्यूज़फीचर्ड
ऐसा बौखलाया ऊंट कि चबा लिया अपने मालिक का सिर


टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार मामला बाडमेर जिले का है। जहां शनिवार शाम मंगता गांव का उर्जाराम अपने घर में आए मेहमानों को ऊंट के बारे में जानकारी दे रहा था। इसी बीच उसे एहसास हुआ कि ऊंट की टांग ज्यादा कस कर बंधी हुई है। इस पर उर्जाराम ने उसके पास जाकर गांठ को ढीली करनी चाहा लेकिन तभी ऊंट ने उस पर हमला बोल दिया। ग्रामीण थकारा राम ने बताया कि ऊंट ने उसके सिर को अपने मुंह में लेकर ऊपर उठा दिया। ऊंट इस कदर गुस्से में था कि उसने उर्जाराम के शरीर पर कई जगह दांतों से काट लिया। ग्रामीणों ने बताया कि ऊंट पहले भी उर्जाराम पर हमला कर चुका है। गंभीर हालत में उर्जा राम को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
बता दें कि राजस्थान में इस समय पारा अपने पूरे उफान पर है। राज्य के कई इलाकों में तो तापमान 50 डिग्री के पार तक पहुंच चुका है। यहां इसी तापमान के बीच सीमा पर भारतीय जवानों को पहरा देना पड़ रहा है। इस तरह की समस्या का उन्हें भी सामना करना पड़ा था। कुछ दिन पहले ही एक ऊंट ने एक जवान पर उस समय हमला कर दिया था जब वह उसे टीन शेड में अंदर करने का प्रयास कर रहा था।