राज्य
ऐसे ठुकरा दिया घर आई ‘लक्ष्मी’ को, चार दिन पहले जन्मीं नवजात को छोड़ गए
कोटपूतली (जयपुर)। जयपुर के कोटपूतली में कोई नवजात कन्या को छोड़ गया। हाईवे पर एक शौचालय के पास पोटली से बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी। देखने पर उसमें एक नवजात पड़ी थी। एक पखवाड़े में यह ऐसी दूसरी घटना है। उस मामले में अभी तक पुलिस को उसके परिजनों के बारे में कुछ पता नहीं चला है। जानिए क्या है मामला …
– कोटपूतली के एनएच – 8 पर शुलभ शौचालय के पास सुबह एक राहगीर ने किसी नवजात के रोने की आवाज सुनी। आवाज सुनकर राहगीर वहां गया तो पोटली में से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी।
– राहगीर ने पोटली में देखा तो एक नवजात उसमें लिपटी थी। बच्ची लगातार रोए जा रही थी। यह देखकर राहगीर ने आस-पास से लोगों को बुलाया तथा पुलिस को सूचना दी।
– थोड़ी देर में कोटपूतली थाना पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने लोगों से पूछताछ की तथा बच्ची को बीडीएम हॉस्पिटल पहुंचाया।
– राहगीर ने पोटली में देखा तो एक नवजात उसमें लिपटी थी। बच्ची लगातार रोए जा रही थी। यह देखकर राहगीर ने आस-पास से लोगों को बुलाया तथा पुलिस को सूचना दी।
– थोड़ी देर में कोटपूतली थाना पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने लोगों से पूछताछ की तथा बच्ची को बीडीएम हॉस्पिटल पहुंचाया।
चार दिन पहले जन्मी
– डाक्टरों ने बताया कि बच्ची स्वस्थ है तथा उसका जन्म चार दिन पहले हुआ है।
– शहर में यह एक पखवाड़े में एसी दूसरी घटना है। एक अगस्त को भी कोई नवजात कन्या को छोड़ा गया था जिसके माता पिता का अभी तक पता नहीं लगा है।
– पुलिस मामला दर्ज कर बच्ची के माता पिता की तलाश में जुट गई है।
– शहर में यह एक पखवाड़े में एसी दूसरी घटना है। एक अगस्त को भी कोई नवजात कन्या को छोड़ा गया था जिसके माता पिता का अभी तक पता नहीं लगा है।
– पुलिस मामला दर्ज कर बच्ची के माता पिता की तलाश में जुट गई है।