कोलकाता: राष्ट्रीय राजधानी में सम-विषम योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए दिल्लीवासियों के योगदान की सरहाना करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसने यह साबित कर दिया है कि आप ‘शासन’ और लोगों को नेतृत्व दे सकती है। केजरीवाल ने कहा कि अगर उचित नेतृत्व हो तो देश के लोग चमत्कार कर सकते हैं।
केजरीवाल ने कहा, ‘ मेरे ख्याल से अगर इस देश में उचित नेतृत्व हो और उचित व्यवस्था हो और उसमें लोगों को उचित तरीके से जोडा़ जाए तो भारत के लोग चमत्कार कर सकते हैं।’ अपने संबोधन में, केजरीवाल ने यह भी कहा कि वह इस बात से वाकिफ हैं कि भ्रष्टाचार और भारतीय व्यवस्था की जटिल संरचना की वजह से भारत में कारोबार करना कितना मुश्किल है।
केजरीवाल ने कहा, ‘देश में व्यवस्था की जटिल संरचना और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की वजह से भारत में व्यापार करना कितना मुश्किल है यह मैं जानता हूं, जहां पर बिना रिश्वत दिए आपका काम नहीं होता है। आप के पास अलग विभाग हैं, जहां से काम करने के लिए आपको मंजूरी लेने की जरूरत होती है।’ उन्होंने कहा, ‘ मंजूरी लेने और आपका काम करने के लिए हमने दिल्ली में प्रक्रिया को आसान बनाया है, जहां पर आप एक कार्यक्रम करने के लिए विभिन्न पहलुओं की मंजूरी मिनटों में हासिल कर सकते हैं। इससे पहले इसमें दो-तीन महीने लगते थे।’ केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिकों के निर्माण में भी पैसा बचाया है।
उन्होंने कहा, ‘ हमारी सबसे बड़ी प्राथमिका स्वास्थ्य और शिक्षा है। पहले, एक मोहल्ला क्लीनिक बनाने में पांच करोड़ रूपये का खर्च आता था अब मैंने उन क्लीनिकों को 20 लाख रूपये की लागत से बनवाया है।’