अजब-गजबजीवनशैली

ऑयली स्किन हो तो मेकअप में अपनाएं ये रूल…..

ऑइली स्किन पर ऑइल ग्रंथियों के ज्यादा एक्टिव रहने से स्किन में सीबम और एक्स्ट्रा तेल का प्रोडक्शन होता है. जब ऑइली स्किन पर मेकअप किया जाता है तो यह जल्दी खराब हो जाता है और चेहरा धूल-मिट्टी से भरा लगता है. ऑइली स्किन के लिए कुछ ट्रिक्स फॉलो कर मेकअप को लंबे समय तक के लिए टिकाया जा सकता है.

सरकार का बड़ा फैसला: LPG पर नहीं केरोसिन पर खत्म होगी सब्सिडी

ऑयली स्किन हो तो  मेकअप में अपनाएं ये रूल.....ऑइली स्किन पर मेकअप करते समय सबसे पहले प्राइमर लगाना चाहिए. प्राइमर स्किन पर एक्स्ट्रा ऑइल को आने से रोकता है. मैट फिनिश का प्राइमर ऑइली स्किन के लिए बेस्ट रहता है. ऑइली स्किन पर मिनरल मेकअप का इस्तेमाल करना चाहिए. इसमें आपको सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. मेकअप को लम्बे समय तक टिकाने के लिए फेस पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

जानिए, मसल्‍स बनाने के लिए एक दिन में कितनी बार Push-Ups करना चाहिए?

ऑइली स्किन पर मेकअप करते समय फेस पाउडर लगाना जरूरी है वरना चेहरा चिपचिपा ही दिखेगा. अपने साथ ब्लाटिंग पेपर जरूर रखे, इससे स्किन पर ऑइल बहुत ज्यादा निकल रहा है तो उससे सेट कर दे. इससे स्किन को थपथपाएं और रगड़े नहीं. यदि स्किन पर मुहांसे और दाग-धब्बें हो तब ऑइली स्किन के लिए कंसीलर जरूर इस्तेमाल करे. ऑइली स्किन है तो ऑइल बेस्ड कंसीलर का इस्तेमाल बिलकुल न करे.

Related Articles

Back to top button