मनोरंजन

ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए ‘ब्लैक पैंथर’ दौड़ में सबसे आगे

91वें अकेदमी अवॉर्ड के लिए आज नॉमिनेशन हो रहे हैं। अभिनेता कुमैल नंजियानी और ट्रेस एलिस रोज दो भागों में इसका प्रस्तुतिकरण कर रहे हैं। दर्शकों को साल की बेस्ट फिल्म का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इस बार नॉमिनेशन्स में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म को चुना गया है। 1989 के बाद यह पहली बार है जब मशहूर होस्ट केविन हॉर्ट इस सेरेमनी को होस्ट करते नजर नहीं आएंगे। 25 जनवरी को अमेरिका के लॉस एंजिलस में ऑस्कर अवॉर्ड्स का ऐलान होगा। गौरतलब है कि अकेदमी अवार्ड के नॉमिनेशन्स कैलिफोर्निया के सैमुअल गोल्डवीन थिएटर में हो रहे हैं।

ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए 'ब्लैक पैंथर' दौड़ में सबसे आगे

सिनेमेटोग्राफी नॉमिनेशन्स
फिल्म-
 कोल्ड वार
रोमा,
द फेवेरेट
ए स्टार इज बोर्न
नेवर लुक अवय

प्रोडक्शन डिजाइन नॉमिनेशन्स
फिल्म-
 ब्लैक पैंथर,
मेरी पॉपिंस रिटर्न्स,
द फेवरेट,
रोमा,
फर्स्ट मैन

डायरेक्शन नॉमिनेशन्स
फिल्म
– ब्लैक्कलैनस्वॉन
रोमा
कोल्ड वार
वाइस
द फेवरेट

बेस्ट फिल्म नॉमिनेशन्स
ब्लैंक पैंथर
ग्रीन बुक
ब्लैक्कलैनस्वॉन
बोहेम्मन हेप्सोडी
ए स्टार इज बोर्न
द फेवरेट
वाइस

बेस्ट एक्ट्रेस नॉमिनेशन्स
यालिट्सा अपार्सियो
लेडी गागा
ग्लैन क्लोज
मैलिसा मैकॉर्थी
ओलिविया कॉलमेन

बेस्ट एक्टर्स नॉमिनेशन्स
क्रिस्टिन बेल
रैमी मलेक
ब्रेडली कूपर
विलियम डफोए
विग्गो मॉरटर्सन

Related Articles

Back to top button